अब पीएमजीएसवाय की सडक़ बेची !
@ सड़क पर आरकेएम पावर कंपनी के किया कब्ज़ा
रोगदा बांध, कोसाबाड़ी व उद्यान को पावर कंपनियों को बेचे जाने के बाद राज्य सरकार ने अब पीएमजीएसवाय की एक सडक़ को बेच दिया है। देवरघटा बांधापाली से घिवरा तक की ढ़ाई किलोमीटर सडक़ को सरकार ने आरकेएम पावर कंपनी को बेचा है, जिसे समतल कर कंपनी ने पावर प्लांट का निर्माण शुरु करा दिया है। सडक़ बंद होने से क्षेत्र के

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा जिले के डभरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम देवरघटा-बांधापाली से घिवरा तक का मार्ग अत्यंत जर्जर था, जिससे आसपास के ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही थी। ग्रामीणों की इस समस्या को देखते हुए करीब तीन-चार वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तहत् इस मार्ग पर पक्की सडक़ निर्माण की अनुमति शासन से मिली। योजना के तहत् रकम मिलने के बाद पीएमजीएसवाय सक्ती अनुभाग द्वारा टेण्डर जारी कर देवरघटा-बांधापाली से घिवरा तक कुल लंबाई 2.66 किलोमीटर की सडक़ का निर्माण शुरु कराया गया। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस सडक़ के बधान का मिट्टी कार्य 5019 घन मीटर है तथा लागत मूल्य 15 लाख रुपए व मार्ग की कुल चौड़ाई 750 मीटर है। सडक़ निर्माण के बाद क्षेत्र के लोगों को सुविधा हो रही थी, साथ ही इस सडक़ से क्षेत्र के लगभग एक दर्जन से अधिक गांव के लोग आवागमन कर रहे थे। मगर ग्रामीणों के हितों को नजरअंदाज करते हुए राज्य सरकार ने कुछ माह पूर्व यह सडक़ उच्चपिंडा में निर्माणाधीन आरकेएम पावर जेन कंपनी को बेच दिया, जिस पर पावर कंपनी ने कब्जा कर बिजली घर का निर्माण शुरु करा दिया है। कंपनी प्रबंधन ने इस मार्ग के दोनों ओर घेरा डालकर प्रवेश वर्जित का बोर्ड भी लगवाया है, इससे क्षेत्र के ग्रामीणों के आवागमन का प्रमुख व पक्का रास्ता बंद हो गया है। उच्चपिंडा के ग्रामीणों ने बताया कि पावर कंपनी ने रातों-रात सडक़ पर कब्जा कर लिया, जिसकी जानकारी होने पर क्षेत्र के लोगों ने विरोध भी जताया, लेकिन उनकी एक न सुनी गई। ऐसे में मामले की शिकायत जिला प्रशासन सहित प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के उपअभियंता व कार्यपालन अभियंता से भी की गई, लेकिन उनकी शिकायतों पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों के अनुसार पावर कंपनी द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम योजना की सडक़ पर कब्जा किए जाने की शिकायत सांसद कमला देवी पाटले व क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव युद्धवीर सिंह जूदेव से भी की गई है। दूसरी ओर, आरकेएम पावर कंपनी अपने कई कार्यो को लेकर सुर्खियों में रही है, चाहे

0 Responses to "अब पीएमजीएसवाय की सडक़ बेची !"
Leave A Comment :